किसी भी खूबसूरत लड़की के लिए स्टाइलिश दिखना बेहद आसान है, लेकिन वहीं, ग्लैमेरस, एलीगेंट और ग्रेसफुल दिखना आसान नहीं है। एक ऐसी स्टनर जो लगातार अपने खूबसूरत और ट्रेंडी फैशन सेन्स से हम सभी को इम्प्रेस कर रही हैं, वह हैं ईशा अंबानी।
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की खूबसूरत बेटी आजकल अपने लेटेस्ट पिंक लुक से देश भर में छाई हुई हैं। कुछ समय पहले उन्होंने अबु जानी और संदीप खोसला के गोल्ड और रेड लहंगे में सभी को चौंका दिया था। और अब एक बार फिर सोशल मीडिया पर वह छाई हुई हैं।
ईशा हर बार अपने चाहने वालों के लिए एक से एक फैशन गोल्स सेट करती हैं। अपने बालों से लेकर ग्लौसी लिप्स तक इशा जो भी चुनती हैं वह सबसे अलग होता है। ईशा ने हाल ही में अपनी कज़िन न्यनतारा कोठारी की प्री-वेडिंग फेस्टीविटीज़ में एक से एक फैशन स्टेटमेंट्स पेश कर रही हैं।