स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OPPO ने पिछले दिनों ही ColorOS 7 के लॉन्च को लेकर खुलासा किया था, जिसके मुताबिक ColorOS 7 चीनी मार्केट में 20 नवंबर को आयोजित इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद कंपनी भारतीय बाजार में इसे 26 नवंबर को आधिकारिक तौर पर रिलीज करेगी। वहीं अब सामने आई एक रिपोर्ट में ColorOS 7 पर पेश होने वाले पहले स्मार्टफोन के नाम का खुलासा किया गया है। जसके अनुसार Oppo Reno 3 सीरीज ColorOS 7 पर आधारित होगी और कंपनी इस सीरीज को ड्यूल मोड 5G सपोर्ट के साथ दिसंबर में लॉन्च करेगी।
Weibo अकाउंट पर Oppo ने आधिकारिक तौर पर एक पोस्ट शेयर किया है जहां दी गई जानकारी के अनुसार Oppo Reno 3 सीरीज को ColorOS 7 पर पेश किया जाएगा और इसमें ड्यूल मोड 5G सपोर्ट दिया गया है। यानि इस स्मार्टफोन में यूजर्स 4G और 5G नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकेंगे और ColorOS 7 के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन Oppo Reno 3 होगा।