पिंक चौकी बनी छात्राओं-महिलाओं के लिए प्रेरणा

  •  छात्राओं को जागरूक करने के लिये गोष्ठियों का आयोजन कर आत्मरक्षा के सिखा रहीं गुर
     पिंक चौकी में आने वाले फरियादियों की संख्या में भी इजाफा


कानपुर,संवाददाता। महिलाओं से सम्बधित अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये बनायी गयी पिंक चौकी इन दिनों महिलाओं व छात्राओं के लिये मार्ग दर्शक बनी हुई है। पिंक चौकी की महिला सिपाही स्कूलों में जाकर छात्राओं को जागरूक करने के लिये गोष्ठियों का आयोजन करने के साथ आत्म रक्षा के गुर भी सिखा रही हैं। पिंक चौकी में आने वाले फरियादियों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। पिछले चार माह में ढाई सौ मामले पंजीकृत किये गये हैं और सभी का निस्तारण भी कर दिया गया। इन मामलों में अधिकांश पति-पत्नी का आपसी विवाद व छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के थे।शहर में महिलाओं के साथ अपराध में बढ़ोतरी को लेकर एसपी साउथ रवीना त्यागी की पहल पर किदवई नगर चौराहे पर विगत पांच मार्च को पहली महिला पिंक चौकी का उद्घाटन किया गया था। यहां की इमारत, कुर्सी,कार व बाइक का कलर पिंक है। चौकी प्रभारी से लेकर पूरा स्टॉफ महिलाओं का है। यहां महिलाओं से जुड़ी सभी समस्याओं का निराकरण किया जाता है। पीडि़तों के लिये 1090 के साथ चौकी का सीयूजी नम्बर 7839863003 भी दिया गया है। जिस पर पीडि़त फोन कर मदद मांग सकते हैं। चौकी खुलने के बाद महिलाओं के प्रति अपराधों में भी कमी आयी,लेकिन महिलाओं व छात्राओं को जागरूक करने के लिये पिछले कुछ माह से चौकी प्रभारी सरिता मिश्रा दक्षिण के स्कूल व कालेजों को चिन्हित कर उनमें गोष्ठियां भी करा रही हैं। उन्होंने बताया कि प्रति दिन चार स्कूल कालेजों को चिन्हित कर जागरुकता गोष्ठी का आयोजन कि या जा रहा है। गोष्ठी के दौरान पिंक चौकी की महिला सिपाही उन्हें बताती हैं कि अगर उन्हें कोई परेशान करता है तो वह तुरन्त 1090 या फिर चौकी के सीयूजी नम्बर पर फोन करें। दस मिनट में पुलिस उनकी मदद को पहुंचेगी। स्कूलों में भी वह जाकर छोटे बच्चों को गुड टच व बैड टच के बारे में जागरूक कर रही हैं।