यूपी में 22 वर्ष बाद पुलिस साइंस कांग्रेस, किरण बेदी करेंगी उद्घाटन

लखनऊ । कानून-व्यवस्था से हमेशा जूझने वाली पुलिस के लिए अपने संसाधनों से लेकर तकनीक के सहारे आगे कदम बढ़ाने और बेहतर भविष्य की झलक देखने के लिए एक बार फिर देशभर के पुलिस अधिकारी, विशेषज्ञ, समाजशास्त्री जुटने जा रहे हैं। इस बार 22 साल के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस को 47वीं अखिल भारतीय पुलिस साइंस कांग्रेस-2019 की मेजबानी का मौका मिला है। पुलिस विकास व अनुसंधान ब्यूरो (बीपीआर एंड डी) की ओर से आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन 28 नवंबर को गोमतीनगर विस्तार स्थित डीजीपी मुख्यालय के अवनि प्रेक्षागृह में पुडुचेरी की लेफ्टिनेंट गवर्नर डॉ.किरण बेदी करेंगी। 29 नवंबर को समापन समारोह में गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विशिष्ट होंगे।
डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि इससे पहले 29वीं अखिल भारतीय पुलिस साइंस कांग्रेस का आयोजन नवंबर 1997 में लखनऊ में हुआ था। इस बार छह विषयों को चुना गया है। कार्यक्रम के पहले दिन 28 नवंबर को पुलिस की चुनौतियों, फोरेंसिक साइंस तथा महिला व बच्चों की सुरक्षा के विषयों पर देशभर से आए पुलिस अधिकारी व विशेषज्ञ मंथन करेंगे। कार्यक्रम के दूसरे दिन कट्टरपंथ व आतंकवाद से निपटने में सोशल मीडिया की भूमिका, पुलिस अधिकारियों के व्यवहार व प्रशिक्षण तथा सीसीटीएनएस विषयों पर विमर्श होगा।(हिफी न्यूज)