कानपुर [न्यूज डेस्क]। सीएसजेएमयू से संबद्ध करीब 1100 कॉलेजों में 648 कॉलेज राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) से मूल्यांकन कराने को अर्ह हैं। लेकिन अभी तक इनमें से केवल 50 कॉलेजों ने ही नैक से मूल्यांकन कराये हैं। यह खुलासा सीएसजेएमयू में नैक मूल्यांकन के लिए संबद्ध कॉलेजों को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित जागरूकता कार्यशाला के मौके पर हुआ। यह स्थिति तब है जब सरकार ने कॉलेजों के संचालन के लिए नैक मूल्यांकन को इधर अनिवार्य कर दिया है फिर भी कॉलेज संचालक इसको लेकर लापरवाह बने हैं। नैक के सहयोग से विवि के आईक्यूएसी प्रकोष्ठ तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय जागरूकता कार्यशाला के उद्घाटन मौके पर विवि कुलपति प्रो.नीलिमा गुप्ता ने कहा कि विवि से संबद्ध 648 कॉलेज ऐसे हैं जो नैक की मूल्यांकन प्रक्रिया के योग्य हैं ग्किंतु अभी तक लगभग 50 कॉलेजों ने ही नैक मूल्यांकन कराया है। उन्होंने कार्यशाला में आये कॉलेज प्रतिनिधियों को नैक मूल्यांकन के कार्य को प्राथमिकता देकर अंजाम देने को प्रोत्साहित किया। नैक बेंगलुरु से आये एड़वाइजर ड़ॉ.विष्णु महेश व ड़ॉ.एवी प्रसाद के साथ ही विवि कुलसचिव ड़ॉ.अनिल यादव, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी ड़ॉ.अनिल कुमार मिश्रा आईक्यूएसी कोआर्डिऩेटर ड़ॉ.सुधांशू पांडय़ा ने कार्यशाला को संबोधित किया।
सीएसजेएमयू- मूल्यांकन को लेकर लापरवाह कॉलेजों को प्रोत्साहित करने के लिए जागरूकता कार्यशाला