6वीं से 8वीं के लिए एनसीईआरटी का अल्टरनेटिव अकेडमिक कैलेंडर जारी

नव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने गुरूवार को दिल्लीमें 6वीं से 8वीं के लिए अल्टरनेटिव अकेडमिक कैलेंडर जारी किया। नेशनल काउंसलिंग ऑफ एजुकेशनल रिसर्च और ट्रेनिंग (एनसीईआरटी) ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय के दिए दिशा-निर्देश के मुताबिक यह अकेडमिक कैलेंडर बनाया है। इससे कोविड-19 के कारण लॉकडाउन में बच्चे घरमें, पैरेंट्स और टीचर्स की मदद से, पढाईकर सकेंगे। इससे पहले 16 अप्रैल को पहली से 5वीं के लिए यह कैलेंडर जारी किया था।
इस कैलेंडर में पढ़ाई  को ज्यादा इंट्रेस्टिंग और मीनिंग फल बनाने के लिए विभिन्न तकनीक औरसोशल मीडिया उपकरण मौजूद हैं, जिसके इस्तेमाल से बच्चे घर पर बिना रुकावट अपनी पढ़ाई जारी रख सकेंगे। इसके साथ ही इसके लैंडर में बिना इंटरनेट के टीचर्स मोबाइल पर एसएमएस भेजकर या फॉनकर के कैसे पढ़ा सकते हैं, इसके दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं।
केंद्रीय मंत्री ने कहाकि, ‘‘जल्द ही मंत्रालय बाकि की कक्षाओं 9 से 12 और सभी विषयों को भी इस कैलेंडर में शामिल करेगा। इस कैलेंडर में बच्चों के सीखने की जरूरत को ध्यानमें रखतेहुए दिव्यांग बच्चों को भी जुडऩे की सुविधा दी है। दिव्यांग स्टूडेंट्स के लिए इस कैलेंडर में ऑडियो बुक्स, रेडियो कार्यक्रमों आदि द्वारा शिक्षा प्रदान किये जाने की सुविधा है।’’
कैलेंडर में तनाव और चिंता को दूरकरने के तरीके भी सुझाये गए हैं।
फि लहाल इसमें चार भाषाओं के विषयों को शामिल किया गया है-संस्कृत, उर्दू, हिंदी और अंग्रेजी। इसके साथ ही इस वैकल्पिक कैलेंडर में ई-पाठशाला, एनआरओईआर और दीक्षापोर्टल पर चैप्टर वाइज उपलब्ध मटेरियल को भी शामिल किया गया है।
साथ ही उन्होंने यह भी साफ किया कि इस कैलेंडर पर उपलब्ध सभी गतिविधियां सुझाव के तौरपर शामिल की गईं हैं न कि किसी आदेश की तरह थोपी गई हैं। इसके लिए किसी के ऊपर कोई बाध्यता नहीं है। टीचर और पैरेंट्स बिना क्रम पर ध्यान दिए स्टूडेंट्स की रुचि वाली गतिविधि का चयन कर सकते हैं। (हिफी)