गढ़मुक्तेश्वर । कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर जहां शहरों में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस प्रशासन को ताकत झोंकनी पड़ रही है। वहीं, सिंभावली ब्लाॅक के गांव सिखेड़ा में लोग लॉकडाउन में अपने कदम थामे हुए हैं। यही नहीं अगर कोई इसे तोड़ने का प्रयास करता है, तो उसके रोकने के लिए प्रधान ने गांव के चौराहे और प्रवेश मार्ग पर लगए कैमरे लगा रखे हैं। जबकि लोगों के घरों के बाहर निकालने पर यहां पर लगे माइक का सायरन बज जाता है। जिसके कारण लोग स्वयं ही घरों से बाहर केवल आवश्यक कार्य के लिए ही निकल रहे हैं।
ग्राम पंचायत की महिला ग्राम प्रधान रिजवाना मंसूर ने न केवल विकास की योजनाओं को गांव में लागू किया है, बल्कि कोविड-19 के संक्रमण से ग्रामीणों को बचाने को भी भरसक प्रयास कर रही हैं। लॉकडाउन का उल्लंघन न हो, इसके लिए पूरे गांव के मुख्य प्वाइंट पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है। पूरे गांव को सैनिटाइज कराने के साथ ही रोजाना सफाई की व्यवस्था भी की गई है। दीवारों पर पेटिंग के माध्यम से कोरोना महामारी के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। जबकि गांव के जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री की व्यवस्था भी कराई जा रही है।